Gyankunj Digital Library: नगर पंचायत शाहपुर के सरना भरौली रोड में मैथमेटिक्स कोचिंग सेंटर के समीप स्थित ज्ञानकुंज डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया।
- हाइलाइट्स:Gyankunj Digital Library
- शाहपुर बीडीओ ने सेल्फ स्टडी के लिए की गई बेहतर व्यवस्था की सराहना की
आरा/शाहपुर: आज के युग में, ज्ञान की सुलभता विकास का आधार है। इसी परिप्रेक्ष्य में एक डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन बुधवार को शाहपुर बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। नगर पंचायत शाहपुर के सरना भरौली रोड में मैथमेटिक्स कोचिंग सेंटर के समीप स्थित ज्ञानकुंज डिजिटल लाइब्रेरी पुस्तकों, शोध पत्रों, और विभिन्न शैक्षणिक संसाधनों तक ऑनलाइन पहुंच प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त, यह लाइब्रेरी युवाओं को स्व-अध्ययन, अनुसंधान, और नई तकनीकों को सीखने के लिए एक मंच प्रदान करेगी। यह उन्हें डिजिटल साक्षरता में निपुण बनाएगा, जो आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में आवश्यक है।
शाहपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह ने कहा की लाइब्रेरी खुलने से प्रतियोगी छात्र छात्रा अब सुचारु रूप से अपना अध्ययन कर सकेंगे। उन्होंने अपने वक्तव्य से डिजिटल लाइब्रेरी खुलने तथा बच्चों की सेल्फ स्टडी के लिए की गई बेहतर व्यवस्था की सराहना की।
उद्घाटन अवसर पर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने कहा कि बड़े-बड़े शहरों की तरह शाहपुर में डिजिटल लाइब्रेरी का खुलना शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता को दर्शाता है। इससे बच्चों को अपनी पढ़ाई करने के साथ हीं शैक्षणिक चर्चा का भी मौका मिलेगा।
मैथमेटिक्स कोचिंग सेंटर सह लाइब्रेरी के निदेशक शिक्षक हरेंद्र कुमार सिंह उर्फ पिंटू भैया ने बताया कि छात्र- छात्राओं के लिए वातानुकूलित व वाई-फाई सुविधा से लैस इस लाइब्रेरी को पूरी तरह आधुनिक बनाया गया है। ज्ञानकुंज डिजिटल लाइब्रेरी निश्चित रूप से शाहपुर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए ज्ञान के नए दरवाजे खोलेगी। जिससे पूरे क्षेत्र में आधुनिक शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा।
मौके पर शिक्षक श्रीकांत, रंजीत सहित करण, सूरज ,जितेंद्र , राकेश , बबलू , मुकेश, अशोक, शशांक, सुरेंद्र ,बज्जू, अंकित, बंटी एवं अन्य गणमान्य लोग, शिक्षकगण, सामजसेवी तथा डिजिटल लाइब्रेरी को लेकर उत्सुक विद्यार्थीगण काफी संख्या में उपस्थित रहें।