Monday, March 31, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबिहिया में ट्रेन से गिरकर मृत युवक के शव की हुई पहचान

बिहिया में ट्रेन से गिरकर मृत युवक के शव की हुई पहचान

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बिहिया रेलवे स्टेशन के समीप अप लाइन पर रविवार की सुबह ट्रेन से गिरकर मृत अज्ञात युवक के शव की पहचान हो गई है।

Incident near Bihiya railway station: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बिहिया रेलवे स्टेशन के समीप अप लाइन पर रविवार की सुबह ट्रेन से गिरकर मृत अज्ञात युवक के शव की पहचान हो गई है।

  • हाइलाइट :- Incident near Bihiya railway station
    • परिजनों ने आरा सदर अस्पताल में जाकर शव की पहचान की
    • मृतक अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के डमरुआ गांव निवासी

आरा/बिहिया: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बिहिया रेलवे स्टेशन के समीप अप लाइन पर रविवार की सुबह ट्रेन से गिरकर मृत अज्ञात युवक के शव की पहचान हो गई है। परिजनों ने सदर अस्पताल में जाकर शव की पहचान की। मृतक अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के डमरुआ गांव निवासी बिहारी सिंह का 18 वर्षीय पुत्र सुभाष यादव है। वह पेशे से केबल लाइन कर्मी था। वह केबल बिछाने का काम करता था।

BK

इधर, मृतक के पिता बिहारी सिंह ने बताया कि वह राजस्थान में केबल लाइइन काम करता था। शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे आरा आने के लिए वह राजस्थान से ट्रेन पर चढ़ा था। उस दौरान उसने काॅल कर घर पर कहा था कि मैं ट्रेन पर चढ़ गया हूं और तुम लोग मेरे मोबाइल पर काॕल मत करना। मैं मोबाइल बैग में रखने जा रहा हूं। रविवार की सुबह जब में आरा पहुंचूंगा तो कॉल करूंगा। इसी बीच यह घटना घट गई।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

रविवार की सुबह जब परिजनों उसके मोबाइल पर कॉल किया तो तीन बार फूल रिंग हुआ। लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद आरा रेल थाना पुलिस द्वारा उसके मौत की सूचना फोन कर राजस्थान में उसके कंपनी में दी गई। जिसके बाद कंपनी वालो के द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन आरा रेल पहुंचे और पुलिस के मोबाइल में उसकी फोटो देख उसकी पहचान की।

पढ़ें :- बिहिया की ताजा खबर, Bihiya के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular