डीपीओ आईसीडीएस द्वारा दिया गया निर्देश
दानापुर से बक्सर तक चलायी जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन
आरा। भोजपुर जिले में आईसीडीएस के तहत सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को लाभुको के बीच उपलब्धता के अनुसार 25 मार्च तक टीएचआर (Take home ration) का वितरण करने का निर्देश डीपीओ आईसीडीएस द्वारा दिया गया है। लाॅक डाउन के कारण चूंकि सभी आंगनबाड़ी केंद्र बन्द हैं। अतः विभाग के स्तर से निर्देश है कि यह वितरण लाभुकों के घर घर जाकर अथवा सामाजिक दूरी को बरकरार रखते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों पर बुलाकर दिए जाने का निर्देश है। इसी क्रम में आज जगदीशपुर के 116 आंगनवाड़ी केंद्रों में, गड़हनी के 48 आंगनवाड़ी केंद्रों में वितरण सहित जिले के सभी बाल विकास परियोजना में वितरण जारी है।