Security Monitoring:एसपी की पहल पर थानों में संस्थान प्रबंधन के साथ की जा रही बैठक
खबरे आपकी आरा। भोजपुर में अब सभी बैंकिंग व वित्तीय संस्थानों को गार्ड रखना होगा। सीसीटीवी भी लगाने होंगे। हर थानाध्यक्ष अपने इलाके इसकी निगरानी करेंगे। इसे लेकर हर थानों में वित्तीय संस्थानों के प्रबंधन के साथ बैठक की जा रही है। एसपी विनय तिवारी ने यह जानकारी दी।
सीसीटीवी लगाने का भी सभी संस्थान प्रबंधन को दिया गया निर्देश
उन्होंने बताया कि बैंक और वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा प्राथमिकताओं में है। इसे लेकर इन संस्थानों की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है। इसी सिलसिले में हर थानों में बैठक की जा रही है। उसमें बैंक सहित हर तरह के वित्तीय संस्थान के प्रबंधन से सुरक्षा की पूरी जानकारी ली जा रही है। प्रबंधन को गार्ड रखने और हाई क्वालिटी के सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया जा रहा है। सभी बैंक प्रबंधन को अलार्म खासकर चेस्टरूम के हॉट लाइन को दुरुस्त रखने पर काफी फोकस दिया जा रहा है।
पढ़ें: पिरौंटा बैंक डकैती कांडः तीन दिनों की रेकी के बाद वारदात को दिया अंजाम
Security Monitoring: सभी थानाध्यक्षों को एसपी ने दिया सुरक्षा की निगरानी का आदेश
एसपी ने बताया कि सभी थानेदारों को अपने इलाके के बैंक और वित्तीय संस्थान का समय-समय पर निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लेंगे और रिपोर्ट करते रहेंगे। उसके आधार पर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस बैंकों और वित्तीय संस्थानों को हर तरह मदद करने को तैयार है।
बता दें कि हाल के दिनों में सूबे में बैंक और वित्तीय संस्थान अपराधियों के निशाने पर रहे हैं। कुछ जिलों में बैंक डकैती की बड़ी घटनायें भी हुई है। भोजपुर भी बैंक डकैती को लेकर चर्चित रहा है। इसी साल अप्रैल में मुफस्सिल के पिरौंटा स्थित पीएनबी की शाखा में लूट हुई थी। पिछले साल भी शाहपुर में दिनदहाडे़ बैंक के आठ लाख रुपये लूट लिये गये थे।
पढ़ें: शाहपुर के इटवा बैंक लूट में शामिल भोजपुर व बक्सर के अपराधियों की पुलिस खंगाल रही कुंडली