Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबुद्धिजीवी मंच नें बिहिया थानाध्यक्ष एवं समाजसेवियों को किया सम्मानित

बुद्धिजीवी मंच नें बिहिया थानाध्यक्ष एवं समाजसेवियों को किया सम्मानित

Intellectual Forum Bihiya:नगर पंचायत बिहिया स्थित साहू धर्मशाला में आयोजित हुआ कार्यक्रम

खबरे आपकी बिहार/आरा/बिहिया: (जितेंद्र कुमार) नगर पंचायत बिहिया स्थित साहू धर्मशाला में बुद्धिजीवी मंच द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़े रहने वाले लोगों को सम्मानित करने को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और ऐसे लोगों को खोज कर जिन्होंने अपने को सामाजिक सरोकार से जोड़ा है उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक रामेश्वर सिंह ने तथा संचालन व्यवसायिक प्रकोष्ठ के राजद जिलाध्यक्ष शिव कुमार साह ने किया।

Intellectual Forum Bihiya:सकारात्मक बदलाव के लिए लोगों को खड़ा होना होगा

Intellectual Forum Bihiya

सम्मान समारोह में बिहिया थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, शिक्षकगण एवं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयत्नशील लगभग एक दर्जन गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया. सम्मानित वक्ताओं ने कहा की समाज को उन्नत बनाना और उसे तेजी से आगे ले जाना बहुत जरूरी है। हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेवारी का आहसास और सामाजिक सरोकारों के लिए खड़ा होना होगा।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इस मौके पर शिक्षक विजेन्द्र कुमार सिंह, अरशद इकबाल, सुरेश जी, नंद बिहारी जी, दीपक कुमार, डॉ. रंजीत, लालबहादुर महतो, राजू रंजन, उतम प्रसाद, राहुल गुप्ता, रामजी चौधरी, शंभू यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular