Sunday, December 29, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा में इंटर की छात्रा की खुदकुशी,छानबीन में जुटी पुलिस

आरा में इंटर की छात्रा की खुदकुशी,छानबीन में जुटी पुलिस

Shivani suicide in Arrah:नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मठिया मोहल्ले की रविवार की घटना,कमरे में साड़ी के सहारे पंखे से लटका मिला शव

  • दादी की देखभाल करने के लिए उनके साथ आरा रहती थी छात्रा,
  • घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
  • शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की छानबीन में जुटी

Bihar/Ara:आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मठिया मोहल्ले में रविवार को एक इंटर की छात्रा ने खुदकुशी कर ली। उसका शव कमरे में साड़ी के सहारे पंखे से लटका मिला। मृत छात्रा नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मठिया मोहल्ला निवासी शिव शंकर प्रसाद की 20 वर्षीया पुत्री शिवानी कुमारी थी। घटना को लेकर मोहल्ले में सनसनी मच गई है।

हालांकि (Shivani suicide in Arrah) खुदकुशी किये जाने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। वैसे प्रेम प्रसंग की बात भी कही जा रही है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। छात्रा के चाचा विष्णु शंकर ने बताया कि शिवानी माता-पिता व भाई हरियाणा में बर्तन का बिजनेस करते हैं।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

शिवानी अपनी दादी की देखभाल करने के लिए एक वर्ष यहां उनके साथ आरा में लिए रह रही थी। रविवार की दोपहर बाद सभी लोग काम पर थे और उसकी दादी नीचे थी। उसी बीच उसने छत के कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। उसकी दादी ने उसे पंखे से लटका देखा, तो चीखना-चिल्लाना शुरू किया।

जानकारी मिलने पर वह भी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मोबाइल खुलने के बाद ही उसकी खुदकुशी का राज खुल पाएगा।

इधर, सूत्रों के अनुसार उसके मोबाइल पर हैसबैंड नाम से मैसेज आया है। छात्रा का किसी लड़के से प्रेम-प्रसंग की बात भी कही जा रही है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

बताया जाता है कि छात्रा अपने चार बहन और दो भाई में सबसे बड़ी थी। उसके परिवार में मां गीता देवी, बहन सलोनी, स्वीटी, लाली, भाई बादल और वीर है। घटना के बाद उसके घर में हाहाकार मच गया है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular