Monday, March 3, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरइरफान खान का निधन,54 वर्षीय अभिनेता ने मुंबई में इलाज के दौरान...

इरफान खान का निधन,54 वर्षीय अभिनेता ने मुंबई में इलाज के दौरान तोड़ा दम

मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाजरत लोकप्रिय अभिनेता इरफान खान का निधन आज बुधवार को हो गया।इरफान लम्बे समय से बीमार चल रहे थे अचानक तबियत खराब होने के दौरान उन्हें बिगत दिनों अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ट्विटर पर ट्वीट कर फ़िल्म डायरेक्टर शूजित सरकार ने लिखा मेरा प्यारा दोस्त इरफान।तुम लड़े और लड़े और लड़े।मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा।हम दोबारा मिलेंगे।सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाए।सुतापा तुमने भी लड़ाई लड़ी,इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थी तुमने सब दिया।ओम शांति।इरफान खान को सलाम।

बॉलीवुड सेलेब्स इरफान के अचानक चले जाने से सदमे में है वही फैंस हैरान।बॉलीवुड के होनहार अभिनेता का यू अचानक चले जाना इन्हें जाननेवालों के लिए अत्यंत ही दुखद खबर है।बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेताओं में शामिल इरफान अपनी अदाकारी से हर किसी के दिल मे छाये रहे।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular