Monday, March 17, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरव‍िकास की दौड़ में जगदीशपुर अव्वल- एक वर्ष पूरा होने पर मुख्यपार्षद...

व‍िकास की दौड़ में जगदीशपुर अव्वल- एक वर्ष पूरा होने पर मुख्यपार्षद ने ग‍िनाईं उपलब्धियां

Jagdishpur samachar मुख्य पार्षद संतोष कुमार ने कहा कि जनता का सहयोग मिलता रहा तो नगर पंचायत जगदीशपुर बिहार के मानचित्र में अव्वल नंबर पर होगा।

  • हाइलाइट :-
    • जगदीशपुर नगर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में समारोह का आयोजन
    • मुख्य पार्षद और सभी वार्ड पार्षदो ने केक काटकर एक दूसरे को दी बधाई

Jagdishpur samachar जगदीशपुर/आरा: नगर पंचायत के मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव के कार्यकाल का बुधवार को एक वर्ष पूरा हो गया। इसे लेकर नगर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य पार्षद और सभी वार्ड पार्षदो ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी। साथ ही सभी ने एकजुटता के साथ नगर का संपूर्ण विकास करने का संकल्प लिया।

शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

इस दौरान वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद को माला पहनाकर स्वागत करने के साथ ही शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो दे सम्मानित किया। इसके बाद चेयरमैन ने बारी-बारी से सभी पार्षदों को माला पहना व अंगवस्त्रत्त् देकर सम्मानित किया। समारोह में सभी पार्षदों ने चेयरमैन के उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि जगदीशपुर नगर को स्वच्छ सुंदर और प्रकाशमान बनाना है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

मुख्य पार्षद संतोष कुमार के कार्यकाल में पहली बार सफाई कर्मी और जमादारों का अपनी ड्रेस का सपना पूरा हुआ। रामनवमी, ईद मुहर्रम, दशहरा और छठ महापर्व में चेयरमैन के अगुवाई में बेहतर कार्य हुआ। झंझरिया पोखरा से लेकर शिवजी पोखरा तक पीसीसी सड़क का निर्माण, अन्य वार्डो में सड़क और आरसीसी नाला निर्माण कराने के साथ सभी वार्डों में विकास का काम तेज गति से हो रहा है।

jai
medico
sk
RN
aman
ranjna
jai

मुख्य पार्षद ने अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बागडोर संभालने के बाद नगर का कायाकल्प बदल गया है। व‍िकास की दौड़ में जगदीशपुर नंबर एक पर है। वार्ड पार्षदों व नगरवासियों के सहयोग से नगर का चहुंमुखी विकास हो रहा है। नगर में सड़कों व नाली का निर्माण व मरम्मत के अलावा रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था कराई गई। बहर्षि मां काली मंदिर स्थित दयाराम पोखरा का सौंदर्यीकरण कर पार्क के रूप में परिवर्तन करते हुए विकसित किया जा रहा है। बौली पोखरा का सौंदर्यीकरण कर जॉगिंग ट्रैक के साथ बैठने के लिए कुर्सी का निर्माण कराया गया है।

नये साल में नगरवासियों को मिलेगी तीन मंजिला रैन बसेरा की सौगात

नगर अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही एक बड़ी सौगात उन लोगों को मिलने जा रही है जो अब तक आश्रयविहीन होने के कारण मुसीबत के समय में जैसे तैसे शरण लेने के मजबूर होते थे। वैसे लोगों के लिए नगर के नयका टोला में तीन मंजिला रैन बसेरा का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही नगर की जनता का सहयोग मिलता रहा तो नगर पंचायत जगदीशपुर बिहार के मानचित्र में अव्वल नंबर पर होगा। मौके पर जेई रौशन कुमार वार्ड पार्षद अनवारुल हक, गोविंदा कुमार,जितेंद्र कुमार सिंह, मुन्ना चौधरी, बजरंगी सिंह, सुनील कुमार ,सुमित्रा देवी, दीपू सोनी, लेखापाल गौतम कुमार, रवि कुमार, विकास कुमार थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular