Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeअन्यप्राथमिकी और कार्रवाई में लापरवाही में जगदीशपुर थानाध्यक्ष सस्पेंड 

प्राथमिकी और कार्रवाई में लापरवाही में जगदीशपुर थानाध्यक्ष सस्पेंड 

Jagdishpur Sho Suspended-मुख्यालय के आदेश पर जांच के बाद एसपी ने की सस्पेंशन की कार्रवाई

जगदीशपुर के दुल्हिनगंज में महादलित समुदाय के लोगों के साथ मारपीट का मामला

खबरे आपकी आरा। महादलित समुदाय के लोगों के साथ मारपीट के मामले में प्राथमिकी और कार्रवाई में लापरवाही में जगदीशपुर के थानाध्यक्ष पर गाज गिर गयी। मुख्यालय के आदेश पर जांच के बाद एसपी द्वारा इंस्पेक्टर सह थानेदार जगनिवास सिंह को निलंबित कर दिया गया। एसपी विनय तिवारी द्वारा इसकी पुष्टि की गयी है।

पढ़े- कॉलेज के प्रेमी के साथ फरार शादी शुदा महिला बरामद, प्रेमी हिरासत में

Jagdishpur Sho Suspended-उन्होंने बताया कि दुल्हिनगंज गांव में महादिलत समुदाय के लोगों के साथ मारपीट की गयी थी। उस मामले में थाना इंचार्ज द्वारा प्राथमिकी और कार्रवाई करने में लापरवाही की गयी थी। मुख्यालय के आदेश पर मामले की जांच की गयी। उसमें आरोप सही पाये जाने पर थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया। इससे पहले सोमवार को डीजीपी के आदेश पर जगदीशपुर के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर जगनिवास सिंह का विशेष शाखा में तबादला कर दिया गया था।

Jagdishpur Sho Suspended

पढ़े- क्यों कहते है नितीश कुमार को देश के ‘एक्सपेरिमेंटल लीडर’एक नजर इधर भी

बता दें कि पिछले 12 जुलाई को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हिनगंज गांव में सड़क किनारे कुर्सी लगा कर बैठने और हॉर्न बजाने को लेकर महादलित समुदाय के लोगों के साथ मारपीट की गयी थी। मारपीट का आरोप स्थानीय मुखिया के परिजनों पर लगा था। उस मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। मुखिया पक्ष की ओर से भी मारपीट और फायरिंग का आरोप लगाया गया था। बाद में वह मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था।

पढ़े- घूसखोर सीडीपीओ को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular