Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsजाप प्रत्याशी ने कहा शाहपुर को बचा लीजिए, राकेश मिश्रा को अपना...

जाप प्रत्याशी ने कहा शाहपुर को बचा लीजिए, राकेश मिश्रा को अपना लीजिए

बौद्धिक संपदा की धनी है शाहपुर की मिट्टी-राकेश मिश्रा

आरा/शाहपुर: अपने कर्णप्रिय स्वर व एक्टिंग के ज़ोर पर लोगो के दिलो पर राज करने वाले भोजपुरी लोकगायक सह सिने अभिनेता राकेश मिश्रा ने Shahpur शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से जाप JAP की टिकट पर अपनी चुनावी अभियान शुरू दिया।

जाप प्रत्याशी भोजपुरी अभिनेता सह गायक राकेश मिश्रा ने ठोक दी चुनावी ताल

BK

आरा शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों तक चला अभियान, दर्जनों भट्ठियों को भी पुलिस ने तोड़ा

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

उन्होंने जनता से सीधे संवाद करते हुए कहा कि शाहपुर को बचा लीजिए, राकेश मिश्रा को अपना लीजिए। शाहपुर को विकास की पगडंडियों के आगे बढ़ाकर विकास के मेन रोड पर लायेंगे। यदि जनता के आशीर्वाद दिया तो प्रत्येक पंचायत में एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराऊंगा।

वही बौद्धिक संपदा की धनी शाहपुर की मिट्टी के प्रतिभावान बच्चों को पढ़ाई के लिए नयी व्यवस्था बनाऊंगा। ताकि बच्चों को कोचिंग के लिए बाहर नही पड़े। राकेश मिश्रा ने अपने JAP Shahpur समर्थकों के साथ कई पंचायतों में जाकर जनसंपर्क किया।

शादी के 22 साल बाद जुड़वे पुत्र की हुई प्राप्ति-भोजपुर-रोहतास का पहला सफल आईवीएफ बेबी

Facebook-आरा में बर्थडे केक लेने गये रिटायर फौजी के बाइक की डिक्की से उड़ाये एक लाख

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular