शाहपुर पूर्व में जदयू कोटे की सीट रही है स्थानीय कार्यकर्ता को चुनाव लड़ाने की मांग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय संवाद वर्चुअल रैली को सफल बनाने को लेकर शाहपुर के पांडे फार्म हाउस पर जदयू (Shahpur Jdu) की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेश चंद्र पांडे उर्फ मुन्ना पांडे व संचालन सुनील मिश्र ने किया।
बैठक में जदयू (Shahpur Jdu) के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि रैली के दिन 7 सितंबर को प्रत्येक पंचायत में एलसीडी टीवी लगाकर मुख्यमंत्री के संबोधन को सुनने का प्रबंध किया जायेगा। साथ ही साथ कार्यकर्ता सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को जनता के बीच घर घर जाकर जानकारी देंगे।
मुख्यमंत्री के वर्चुअल रैली की सफलता के लिए शाहपुर में जदयू की बैठक
जमीन के सिलसिले में पटना गये बुजुर्ग की जहरीला पदार्थ खाने से मौत
वर्तमान विधायक राहुल तिवारी, राजद नेता हीरा ओझा एवं धनन्जय कुमार की उम्मीदवारी की चर्चा
जदयू नेता बैजनाथ पाठक उर्फ मनु पाठक सहित सभी पार्टी सदस्यों ने शाहपुर को जदयू (Shahpur Jdu)कोटे में लाने व स्थानीय कार्यकर्ताओ में से ही चुनाव लड़ने के लिए चुने जाने की मांग पार्टी नेतृत्व से की।
बैठक में जदयू नेता अभय सिंह, विधानसभा प्रभारी अशोक प्रजापति, बैजनाथ यादव, बब्ली पांडे, उतम कुमार गुप्ता, श्रीराम महतो, महेंद्र तुरहा, हीरालाल गुप्ता, ठाकुर प्रसाद, सुरेश राय, धर्मशीला देवी, गुप्तेश्वर साह, ब्रजेश ओझा, उज्ज्वल सिंह, जितेंद्र राम, संजय चौधरी, श्रीकांत राम, सोनू गुप्ता सहित कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Facebook-आरा में बर्थडे केक लेने गये रिटायर फौजी के बाइक की डिक्की से उड़ाये एक लाख
भोजपुर के बेलवनिया बाजार SBI बैँक से फर्जी अंगूठा निशान लगा पर्ची के माध्यम की गई निकासी