Friday, April 18, 2025
No menu items!
HomeNewsदामाद ने धारदार हथियार से ससुर को किया जख्मी,पटना रेफर

दामाद ने धारदार हथियार से ससुर को किया जख्मी,पटना रेफर

Kataria : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में शुक्रवार की सुबह घटी घटना

खबरे आपकी भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के Kataria कटरिया गांव में शुक्रवार की सुबह घरेलू विवाद को लेकर दामाद ने अपने ही ससुर को धारदार हथियार से मारकर जख्मी दिया। उसे इलाज के लिए अगिआंव पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।

पढ़े :- शव को खेत में फेक भाग निकले परिवार वाले,मोबाईल से खुला राज

Bharat sir
Bharat sir

जानकारी के अनुसार जख्मी युवक कटरिया गांव निवासी रामदेव मुसहर है। जख्मी के परिजन ने बताया कि उसका दमाद नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला का रहने वाला है। लेकिन शादी के बाद से ही वह अपने ससुर के साथ ससुराल Kataria में ही रहता है। आज सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसको लेकर वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। जब वह बीच-बचाव करने गया, तो दामाद ने धारदार हथियार से उसके सर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंच आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
kataria-injured
katariya-injured

पढ़े :- Jagdishpur Loot : सेल्समैन को गाड़ी सहित ले कर भाग रहे थे लुटेरे,जीपीएस से बची

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular