Kaushik Dularpur: पेड़ की डाली गिरने से खेत पटाने जा रहे युवक की मौत
मुफस्सिल थाना के कौशिक दुलारपुर गांव स्थित बगीचे में शुक्रवार की सुबह की घटना
खबरे आपकी आरा/बिहार: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर गांव स्थित बागीचे में शुक्रवार सुबह पेड़ की डाली गिरने से खेत पटाने जा रहे एक युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत युवक कौशिक दुलारपुर गांव निवासी स्व.बली यादव का 40 वर्षीय पुत्र नरेंद्र बली यादव था।
Kaushik Dularpur: इलाज के लिए अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
परिजनों ने बताया कि नरेंद्र सुबह खेत में पटवन करने के लिए जा रहा था। उसी दौरान गांव में ही स्थित बागीचे के पास अचानक एक पेड़ की डाल टूट कर उस पर गिर पड़ी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाये जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजनों की सूचना पर टाउन थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इधर, सूचना मिलने पर नवनिर्वाचित जिप सदस्य भीम यादव भी सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल उन्हें ढांढस बंधवाया।
आठ भाई-बहनों में छोटा था नरेंद्र, घर में मचा कोहराम
बताया जाता है कि मृत युवक नरेंद्र यादव अपने तीन भाई और पांच बहन में सबसे छोटा था। उसके परिवार में पत्नी रेणु देवी, दो पुत्र शुभम कुमार, प्रिंस कुमार और एक पुत्री आंचल कुमारी है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी रेणु देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पढ़ें: भोजपुर जिला पार्षद के अध्यक्ष व् उपाध्यक्ष के लिए बढ़ी सियासी सरगर्मी
पढ़ें: कॉलेज के प्रेमी के साथ फरार शादी शुदा महिला को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार