Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsगोली से जख्मी दुकानदार का डॉ. विकास ने किया इलाज

गोली से जख्मी दुकानदार का डॉ. विकास ने किया इलाज

आरा शहर के काजी टोला में शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने दुकानदार को मारी थी गोली

बिहार: आरा शहर के काजी टोला (kazi tola) मुहल्ले में शुक्रवार की सुबह अपराधियों की गोली से जख्मी किराना दुकानदार का इलाज चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने किया। उन्होंने ऑपरेशन कर दुकानदार के पैर में लगी गोली का बुलेट निकाला।

ऑपरेशन के बाद निकाला गया गोली का दोनो बुलेट

आरा में बर्थडे पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को बदमाशों ने मारी गोली, एक की मौत

चिकित्सक ने बताया कि जख्मी को दाहिने जांघ में दो गोली लगी थी। जो घुटने के ज्वाइंट में आकर फंस गई थी। मरीज को सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया था। लेकिन परिजन उसे इलाज के लिए क्लीनिक पर लाए। जहां उसका ऑपरेशन कर गोली निकाला गया। उन्होंने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है।

बता दें कि शुक्रवार की सुबह काजी टोला (kazi tola) मुहल्ले में चार की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने किराना दुकानदार राजा बाबू को गोली मार दिया था। जांध में दो गोली लगने से वह जख्मी हो गया था। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। जख्मी किराना दुकानदार के फर्द बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Facebook – दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की पिटाई

भोजपुर में हथियार व कारतूस के साथ पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार, राइफल, एक दोनाली बंदूक और 11 गोलियां बरामद

एसपी ने क्राइम मीटिंग में जिले के थानाध्यक्षों को दिया टास्ट,हर शनिवार को कैंप लगा किया जाये भूमि विवाद का निपटारा

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular