Thursday, December 26, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारPM आवास योजना मे बने गरीब का घर तोड़ा, दोषियों पर कार्रवाई...

PM आवास योजना मे बने गरीब का घर तोड़ा, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

Bihar/Ara/Kishori Mahto Hulas Tola: भोजपुर जिला के बिहिया प्रखंड अंतर्गत हुलास टोला में हटाये गये अतिक्रमण में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये गये आशियाने को भी साजिश के तहत जेसीबी से धराशायी करा दिया गया। अब इससे गरीब परिवार सड़क पर जीवन बसर को मजबूर हो गया है। पीड़ित ने दोषियों पर कार्रवाई करने व नया मकान देने की मांग उठाई है।

बताया जा रहा है कि हुलास टोला निवासी राम इकबाल महतो के पुत्र किशोरी महतो (Kishori Mahto Hulas Tola) को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने हिस्से में मिली एक डिसमिल जमीन मौजा कमरियांव खाता 195 खेसरा 550 में मकान बनाया गया था। उन्होंने बिहिया अंचल के अमीन पर गलत मापी की रिपोर्ट करने का आरोप लगाते हुए घर तोड़े जाने की बात कही है।

आवेदक ने कहा कि अतिक्रमण वाद संख्या 04/13.14 के अभिलेख जमें 22 लोगों का नाम था, जिसे गायब कर दिया गया। नया अतिक्रमण वाद संख्या 01/23.24 का अभिलेख खोला गया, जिसमें अंचल अमीन की ओर से महज 13 लोगों को ही अतिक्रमणकारी के रूप चिह्नित किया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

अतिक्रमण वाद संख्या 01/23.24 में गलत मापी की लिखित सूचना सीओ को देने के बाद भू अर्जन कार्यालय आरा के अमीन और अंचल अमीन द्वारा चिह्नित की गई अतिक्रमण को मेरे द्वारा हटाकर अंचल कार्यालय बिहिया को फोटो सहित आवेदन पत्र दे दिया गया था, जिसके बाद भी 21 मई को उनके घर में एक फुट अतिक्रमण रहने की बात कह जेसीबी से पूरे घर को तोड़ दिया गया।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular