Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा, रोहतास और छपरा सहित आधा दर्जन जिलों में कोढ़ा गिरोह का...

आरा, रोहतास और छपरा सहित आधा दर्जन जिलों में कोढ़ा गिरोह का आतंक

Kodha Gang : आरा में कोढ़ा गिरोह के सात सदस्यों की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा

अपराधियों के पास से 15 मोबाइल, पैसे और डिक्की तोड़ने के उपकरण बरामद

खबरे आपकी आरा शहर की टाउन थाना पुलिस की टीम ने झपट्टा मार पैसे उड़ाने वाले कुख्यात कोढ़ा गिरोह Kodha Gang का पूरा खुलासा कर दिया है। पुलिस ने किराये के मकान से गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 15 मोबाइल, 15 हजार रुपये, बाइक की डिक्की तोड़ने के उपकरण और चोरी की दो बाइक बरामद की गयी है। गिरफ्तार सदस्यों में धर्म यादव, विक्की, छोटू, मुन्ना, अविनाश, अभिमन्यु और सौरभ हैं। सभी कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुड़ावगंज गांव के रहने वाले हैं। सभी को शहर के धरहरा स्थित किराये के एक मकान से गिरफ्तार किया गया है।

Kodha Gang
Kodha Gang-सभी कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुड़ावगंज गांव के रहने वाले

पलक झपकते ही झपट्टा मार पैसे उड़ा लेने में कोढ़ा गिरोह माहिर

पढ़े :- Jagdishpur Loot : सेल्समैन को गाड़ी सहित ले कर भाग रहे थे लुटेरे,जीपीएस से बची

पुलिस के अनुसार Kodha Gang इस गिरोह का आतंक भोजपुर सहित करीब आधा दर्जन जिलों में आरा में रहकर गिरोह के सदस्य औरंगाबाद, बक्सर, रोहतास और छपरा सहित अन्य जिलों में छिनतई की घटना को अंजाम देते हैं। वहीं बाइक की डिक्की तोड़ कर पैसे उड़ाते हैं। इनके खिलाफ अलग-अलग जिलों में करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि गिरोह के सदस्य झपट्टा मार कर पलक झपकते ही गायब हो जाते हैं। इनके निशाने पर बैंक से पैसे निकाल कर लौटने वाले लोग होते हैं। बताया जा रहा है कि गिरोह के सदस्य बैंक और आसपास मंडराते रहते हैं। बैंक से पैसे निकालने के बाद से लोगों के पीछे लग जाते हैं। होली में गिरोह द्वारा शहर में बड़े पैमाने पर छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाना था। पुलिस सभी से पूछताछ कर पूरे गिरोह और अबतक की गयी घटनाओं के बारे में जानकारी लेने में जुटी है।

दूसरे के फर्जी आधार कार्ड पर किराये पर लेते थे मकान और करते थे छिनतई
Kodha Gang कोढ़ा गिरोह के सदस्य आरा में रहकर भोजपुर और दूसरे जिलों में छिनतई करते थे। सभी फर्जी आधार कार्ड पर किराये का मकान लेकर रहते थे। पुलिस के अनुसार सदस्य पहचान छुपाने के लिये दूसरे के आधार कार्ड पर मकान लेते थे। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

15 मोबाइल, 15 हजार रुपये, बाइक की डिक्की तोड़ने के उपकरण

पढ़े :- शव को खेत में फेक भाग निकले परिवार वाले,मोबाईल से खुला राज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular