Saturday, March 25, 2023
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरयूपी के आजमगढ़ जा रहे 22 मजदूरों को कोईलवर पुलिस ने पकडा

यूपी के आजमगढ़ जा रहे 22 मजदूरों को कोईलवर पुलिस ने पकडा

पटना से पैदल आजमगढ़ जा रहे थे सभी मजदूर

पीएचसी कोईलवर में कराया थर्मल स्क्रीनिंग

रिपोर्टः मो. वसीम
आरा। राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन फेज टू के दौरान पटना से पैदल ही यूपी के आजमगढ़ जा रहे 22 मजदूरों को कोइलवर पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद उनका थर्मल स्क्रीनिंग कोइलवर पीएचसी में कराया गया। बताया जाता है कि सभी मजदूर पटना में काम करते है। राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन फेज टू में वे पैदल ही यूपी के आजमगढ़ जाने के लिए गुरुवार को निकले। इसी बीच शुक्रवार को कोईलवर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

शाहपुर नपं के मुख्यपार्षद सहित पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध खोला मोर्चा

- Advertisment -
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट
khabreapki
खबरे आपकी

Most Popular