Tuesday, November 11, 2025
No menu items!
HomeAra Bhojpurkoilwarकोइलवर सड़क हादसे में शाहपुर थाना क्षेत्र के तीन युवक गंभीर रूप...

कोइलवर सड़क हादसे में शाहपुर थाना क्षेत्र के तीन युवक गंभीर रूप से घायल

Koilwar Road Accident: घायलों की पहचान जितेंद्र चौधरी (पिता: राजनारायण चौधरी), उमेश चौधरी (पिता: बुताई चौधरी) और मंटू चौधरी (पिता: वीरेंद्र चौधरी) के रूप में हुई है।

  • हाइलाइट: Koilwar Road Accident
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने बबुरा जा रहे थे युवक
  • कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकुनगर के समीप घटित हुआ हादसा
  • घायलों का इलाज कोईलवर सीएचसी में कराया गया
  • जख्मी युवक शाहपुर थाना क्षेत्र के सुहिया, सोनकी व होरील छपरा के है रहने वाले

आरा। जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकुनगर के समीप मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। जानकारी के अनुसार आरा-छपरा हाईवे पर रोड ब्रेकर पार करते समय बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए कोईलवर सीएससी में ले जाया गया। घायलों की पहचान जितेंद्र चौधरी (पिता: राजनारायण चौधरी), उमेश चौधरी (पिता: बुताई चौधरी) तथा मंटू चौधरी (पिता: वीरेंद्र चौधरी) के रूप में हुई है।

तीनों घायल युवक शाहपुर थाना क्षेत्र के सुहिया, सोनकी व होरिल छपरा गांवों के निवासी हैं। युवक मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए बबुरा जा रहे थे, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा घटित हुआ।

News
News
Khabre Apki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular