Sunday, November 16, 2025
No menu items!
HomeBiharAraआरा रेलवे स्टेशन से 23 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

आरा रेलवे स्टेशन से 23 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Ganja Smuggler Ara station: आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार की शाम आरा रेलवे जंक्शन से गांजे की खेप के साथ दो तस्करों को प्लेटफार्म नंबर दो-तीन से गिरफ्तार किया गया है।

  • हाइलाइट: Ganja Smuggler Ara station
    • प्लैटफॉर्म नंबर दो-तीन से पकड़े गए दोनों तस्कर

आरा। दानापुर रेल मंडल के आरा रेलवे जंक्शन से गांजे की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार की शाम दोनों को प्लेटफार्म नंबर दो-तीन से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दर्शन छपरा गांव निवासी राहुल कुमार और संदेश थाना क्षेत्र के रामासाढ़ गांव निवासी राकेश कुमार शामिल हैं। उनके पास से 23.700 किलो गांजा बरामद किया गया है। दोनों गांव से गांजे की खेप लेकर सप्लाई करने ट्रेन से कहीं जाने वाले थे।

आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आरा स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर निगरानी की जा रही थी। उसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 02/03 पर पिट्ठू बैग और झोला लिए संदिग्ध स्थिति में दो लोगों को पकड़ा गया।

बैग और झोला की तालाशी के दौरान 23.700 किलो गांजा बरामद किया गया। उसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने के बाद दोनों को जेल भेजा जा रहा है। इस मामले में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि दोनों से पूछताछ के जरिए गांजा तस्करी का नेटवर्क को खंगालने की कोशिश की जा रही है

Khabre Apki
Khabre Apki
Khabre Apki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular