Saturday, May 10, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर में 12 शराब भट्ठियां ध्वस्त, पुलिस ने 19 लोगों को भेजा...

भोजपुर में 12 शराब भट्ठियां ध्वस्त, पुलिस ने 19 लोगों को भेजा जेल

Liquor distilleries demolished in Bhojpur: भोजपुर पुलिस ने बरामद 2260 लीटर पास को विनष्ट कर 12 भट्ठियां को ध्वस्त किया है।

Bihar/Ara: एसपी प्रमोद कुमार के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में भोजपुर पुलिस ने बरामद 2260 लीटर पास को विनष्ट कर 12 भट्ठियां को ध्वस्त किया है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 22500 रुपया जुर्माना वसूला हैं।

Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू
Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू

वहीं जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 3 मोटर साइकिल, 1 देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टा, 1 नकली पिस्टल, 17 जिन्दा कारतूस, 1 मोबाईल, 1 लोहे का फाइटर, 3 बालू ट्रक सहित लूट के मामले में 4, अवैध खनन में 1, न्यायालय द्वारा निर्गत वारंटी 4, शराब में 8, अन्य मामले में 2 समेत कुल 19 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

गिरफ्तार लोगों में नवादा थाना से बीजू पासवान, गुलशन कुमार, शाहपुर थाना से रंजीत राम, जितेंद्र कुमार, नितिन राम उर्फ नीतीश कुमार राम, राहुल कुमार राम, संदेश थाना से मनीष तिवारी, न्यायालय द्वारा निर्गत वारंटियाें में गजराजगंज ओपी थाना से संतोष कुमार, गीधा ओपी थाना से विजन सिंह, सिकराहटा थाना से रविंद्र राम, रामजी साह, बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत पीरो थाना से इंद्रमणि देवी, पवना थाना से त्रिभुवन यादव, उदवंतनगर थाना से मनीष कुमार, मुफस्सिल थाना से रवि रंजन कुमार, शशि रंजन कुमार, सिकरहटा थाना से मदन पासवान, जगदीशपुर थाना से पप्पू हाशमी, विमलेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!