Robbing Ara jewelery – अपराधियों की तलाश में जुटी नवादा थाना की पुलिस और डीआईयू की टीम
खबरे आपकी Robbing Ara jewelery आरा शहर के करमन टोला में आभूषण कारोबारी से लूट में पुलिस लोकल गिरोह के शामिल होने की अंदेशा जता रही है। शहर के आसपास के गिरोह व अपराधियों द्वारा ही घटना को अंजाम दिये जाने के सुराग पुलिस को मिलने की बात सामने आ रही है। इस आधार पर पुलिस की अब लुटेरों की पहचान और धरपकड़ में जुट गयी है। इसे लेकर नवादा थाना और डीआईयू की टीम छापेमारी कर रही है।
सोमवार की दोपहर करमन टोला में जेवर कारीगर से हुई थी साढ़े सात लाख की लूख
बता दें कि सोमवार को दिनदहाडे़ करमन टोला में अपराधियों ने एक आभूषण कारीगर से करीब साढ़े सात लाख के जेवर लूट लिये थे। तब कारीगर के साथ मारपीट और फायरिंग भी की गयी थी। घटना को गंभीरता से लेते हुये एसपी ने एसडीपीओ और नवादा थानाध्यक्ष को लुटेरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करने का टास्क दिया है। डीआईयू टीम को भी इस काम में लगाया गया है। एसपी खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
Local gang suspected in robbing Ara jewelery
पढ़े :- आरा में व्यवसायी रहे हैं अपराधियों के साफ्ट टारगेट पर
पढ़े :- गांव से लेकर खेत-खलिहान तक होती रही धंधेबाजों की खोज