Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeलूटपाट के दौरान पिकअप सवार पटना के युवक की चाकू मार हत्या

लूटपाट के दौरान पिकअप सवार पटना के युवक की चाकू मार हत्या

Murder in Ara Bus Stand-मामले की छानबीन और बदमाशों की धरपकड़ में जुटी पुलिस टीम

आरा-पटना बाइपास पर नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप बुधवार रात की घटना

खबरे आपकी आरा शहर में आरा-पटना बाइपास पर बुधवार की रात लूटपाट के दौरान अपराधियों ने पिकअप सवार एक युवक की चाकू मार हत्या कर दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के पास बस स्टैंड के समीप घटित हुई। मृत युवक पटना जिले के फतुहा के दशमाहतपुर निवासी धनंजय कुमार है। जबकि उसका दोस्त पिकअप का चालक उसी थाना क्षेत्र के नियाजीपुर गांव का गांगुली कुमार है। इस दौरान दोनों से दो हजार रुपये और मोबाइल भी छीन लिये गये।

पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र

पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार

Murder in Ara Bus Stand-दवा अनलोड कर बक्सर सदर अस्पताल से पटना के फतुहा जा रहे थे दोनों

Murder in Ara Bus Stand

बताया जा रहा है कि दोनों बक्सर सदर अस्पताल में दवा लेकर गये थे। दवा अनलोड करने के बाद दोनों फतुहां लौट रहे थे। तभी बस स्टैंड के पास पिकअप खराब हो गयी। इस पर दोनों मैकैनिक खोजने लगे। तभी दो बदमाश पहुंचे ओर लूटपाट करने लगे। इसी क्रम में अपराधियों ने धनंजय को चाकू मार दिया। नगर और नवादा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। मामले की छानबीन और अपराधियों की धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है। वही एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु भी सदर अस्पताल पहुंचे।

ये भी पढ़ें-जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा

ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग और पैसे लेनदेन के बाद बातचीत बंद करने से नाराज युवक ने कथित प्रेमिका पर चलायी गोली

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular