Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर में धूमधाम से मनाई गई भगवान श्रीकृष्ण की छठी, भंडारे का...

शाहपुर में धूमधाम से मनाई गई भगवान श्रीकृष्ण की छठी, भंडारे का आयोजन

शाहपुर छोटी मठिया के समीप कान्हा की छठी का समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने सोहर सहित अन्य गीत गाये।

Lord Krishna Chhathi – Shahpur: शाहपुर छोटी मठिया के समीप कान्हा की छठी का समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने सोहर सहित अन्य गीत गाये।

  • हाइलाइट : Lord Krishna Chhathi – Shahpur
    • भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने एकत्रित होकर प्रसाद ग्रहण किया

आरा/शाहपुर: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद कान्हा की छठी भी धूमधाम से मनाने की शानदार परंपरा के अनुसार शनिवार को भगवान श्री कृष्ण का छठी समारोह धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण को भोग चढ़ाया गया। इस दौरान महिलाओं ने सोहर सहित अन्य गीत गाये। मालूम हो कि पिछले पांच दिनों से श्रीकृष्ण जी के शृंगार के साथ ही पूजन का कार्यक्रम चल रहा था।

शाहपुर छोटी मठिया के समीप कान्हा की छठी का समारोह प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति, बाल कला परिषद द्वारा भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस अत्यंत महत्वपूर्ण भंडारे में हजारों श्रद्धालु एकत्रित होते हैं, जो प्रसाद ग्रहण करते हैं।

कान्हा की छठी पर आयोजित यह भंडारा न केवल आध्यात्मिक अनुभव की संतोष की भावना प्रदान करता है, बल्कि सामाजिक एकता का भी परिचायक है। यह समाज में भाईचारे और सहयोग की भावना को मजबूत करता है।

- Advertisment -

Most Popular