Friday, April 25, 2025
No menu items!
HomeNewsबाइक से पटना जा रहे जीजा-साले को ट्रैक्टर ने रौंदा, साला की...

बाइक से पटना जा रहे जीजा-साले को ट्रैक्टर ने रौंदा, साला की मौत

Lovekush जीजा के साथ परीक्षा देने पटना स्थित गांधी मैदान जा रहा था साला

जख्मी का कोईलवर पीएचसी में कराया जा रहा इलाज

खबरे आपकी Lovekush आरा: भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां हाई स्कूल मोड़ के समीप रविवार की सुबह ट्रैक्टर ने बाइक सवार जीजा-साला को रौंद दिया। हादसे में साले की मौत हो गई। इलाज के दौरान उसने कोईलवर पीएचसी में दम तोड़ दिया। वही जीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज कोईलवर पीएचसी कराया जा रहा है। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का मची रही। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

पढ़े :- शव को खेत में फेक भाग निकले परिवार वाले,मोबाईल से खुला राज

जानकारी के अनुसार मृतक चांदी थाना क्षेत्र के रामदिहल टोला गांव निवासी सत्येंद्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार है। जबकि जख्मी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के घोड़पोखर गांव निवासी रामाज्ञा सिंह का पुत्र उत्पल कांत है। इधर, मृतक के मामा पप्पू यादव ने बताया कि वह आज सुबह अपने जीजा उत्पल कांत के साथ बाइक पर पीछे बैठकर परीक्षा देने पटना स्थित गांधी मैदान जा रहा था। इसी बीच धनडीहां हाई स्कूल मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया। दोनों को इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले जाया गया। जहां साला ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow
Lovekush-Dhandiha-Man

पढ़े :- Jagdishpur Loot : सेल्समैन को गाड़ी सहित ले कर भाग रहे थे लुटेरे,जीपीएस से बची

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular