प्रतिदिन सौ से डेढ़ सौ लोगों को घूम- घूम कर दे रहे भोजन का पैकेट
पिछले 14 दिन से चल रहा है भोजन वितरण का अभियान
बिहार।आरा। कोरोना महामारी की वजह से लॉक डाउन में गरीब,असहाय एवं असमर्थ लोगों की मदद के लिए मां आरण्य देवी मंदिर के महंथ मनोज बाबा आगे आए है। वे पिछले 14 दिनो से जरूरतमंद लोगों को जन सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। उनके इस नेक कार्य की हर लोग तारीफ कर रहा है। महंथ मनोज बाबा ने बताया कि 30 मार्च से ही प्रतिदिन 100 से 150 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था किया जा रहा है तथा भोजन के पैकेट को शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर बांटा जा रहा है। इस कार्य में सहयोगी के रूप में अमित पाण्डेय, चंदन ओझा, दारोगा जी, छोटू जी आदि सक्रिय हैं।
सरेराह सड़क पर बने मुर्गा, किए उठक-बैठक