Pipa Pul Closed-विभागीय निर्देश के आलोक में मंगलवार से पीपा पुल पर बंद हुआ परिचालन
अब नदी के एक छोर से दुसरे छोर तक आवागमन के लिए नावो का होगा प्रयोग
खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिलान्तर्गत महुली घाट से सिताब दियारा के बीच गंगा नदी पर संचालित पीपा पुल को 15 जून 2021 को खोलकर हटाया जाएगा। विभागीय निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। Pipa Pul Closed – पीपा पुल को खोलकर हटाने के पश्चात लोगों द्वारा नदी के एक छोर से दुसरे छोर तक आवागमन के लिए नावों का उपयोग किया जाता है।
नावो पर ओवरलोडिंग रोकने को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक
नावों के आवागमन के ऐसी स्थिति में किसी भी संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए नावों के परिचालन पर सघन निगरानी रखते हुए ऐहतियातिक कार्रवाई करने के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बड़हरा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी एवं महुली घाट पर स्थित पीपा पुल को खोलने एवं नावों के परिचालन के संबंध में निम्नांकित निर्देश दिये गये। जिसमें विभागीय मानक संचालन प्रक्रिया के तहत नावों का सुरक्षित परिचालन कराया जाय।
पढ़े : बारात में गजराज का हंगामा, दूल्हा बग्गी से कूदकर भागा
सुर्यास्त के बाद एवं सुर्योदय के पहले नावों का परिचालन पर रोक रहेगा। नावों पर जानवरों, वाहनों एवं यात्रियों का एक साथ परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। नाव परिचालक अपने नाव के बाहरी भाग में उजले रंग से खतरे के निशान का मार्किंग करायेगें ताकि नदी में नाव के लोडिंग का पता चल सके।
पढ़े : फेसबुक के जरिये हुआ था प्यार, इसी वर्ष हुई थी शादी,कमरे में झुलता मिला शव
नाव परिचालक नाव पर यात्रियों की क्षमता/भार क्षमता का उल्लेख करेगें तथा मानक क्षमता से अधिक लोगों को नाव पर नही बैठायेगें। नाविक पर्याप्त मात्रा में यात्रियों की सुरक्षा हेतु लाईफ जैकेट, रबर टयूब नाव पर रखेगें। नावों का सुरक्षित मानक के अनुरूप परिचालन पर निगरानी रखने हेतु आवश्यकतानुसार 24 घंटे चौकीदार, गृहरक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी।
पढ़े : पानी पीने के दौरान बेकाबू हुआ हाथी,एक युवक और गदहा को सूढ़ में लपेट पटक दिया