majhauaa Airport टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा हवाई अड्डे के समीप की घटना
इलाज के लिए लाया गया आरा सदर अस्पताल
आरा टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा हवाई अड्डे (majhauaa Airport) के समीप मंगलवार की देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली उसके पेट में बाई साइड लगी है। जो आर पार हो गई है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटना को लेकर लोगो में अफरा तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार जख्मी आरा शहर के नाला मोड निवासी लक्ष्मण सिंह का 30 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सिंह है। घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
दलित युवक ने एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ दिया आवेदन
विधायक के रेस में चर्चा के केंद्र बने कौन है बिहिया का बोलता मुखिया.?
लालू प्रसाद यादव से थी बदलाव की आस, पर है अब तक निराश क्या बजह रही शाहपुर की आवाज़ को दबाने की.?
majhauaa Airport-Miscreants shot young man in ara