माले नेता (Male leader) अधिवक्ता अमित कुमार बंटी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
लोगों में शोक की लहर दौड़ी, दी श्रद्धांजलि
बिहार:आरा शहर के एमपी बाग निवासी सामाजिक कार्यकर्ता उत्तम कुमार चंद्रवंशी (Male leader) का असामयिक निधन हो गया। उनके निधन से लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। माले नेता अमित कुमार बंटी अधिवक्ता के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
Uttam Kumar
शाहपुर आलू व्यवसायी पिंकू गुप्ता के छोटे भाई भरत कुमार गुप्ता को उसके ममेरे भाई ने ही मारी थी गोली
आरा के काजी टोला गोली से जख्मी किराना दुकानदार का इलाज चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने किया
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता ‘बंटी’ ने कहा उत्तम प्रसाद चंद्रवंशी हमेशा एमपी बाग और आरा शहर के लोगों के सुख दुख में शामिल रहते थे। हमेशा गरीब गुरबा शोषित पिछड़ों के आवाज की बुलंद करते थे। जीवन के अंतिम समय तक भाकपा माले के सदस्य रहे। वह अपने पीछे अपनी पत्नी पुत्री को छोड़ गए हैं। उनका कोई पुत्र नहीं था।
श्रद्धांजलि सभा में शामिल प्रमुख लोगों में भाकपा माले नेता (Male leader) अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, दिलराज प्रीतम, पूर्व वार्ड पार्षद लल्लू कुमार, पार्षद प्रतिनिधि भीम कुमार, बीरबल कुमार, मो. फिरोज, मो. इकबाल, पुच्चू कुमार, संजीत कुमार, सत्यदेव कुमार चंद्रवंशी, बिट्टू गुप्ता, पुतुल गुप्ता, रंजन कुमार, ललन कुमार, शंकर यादव, विनोद यादव, अजय यादव सहित कई थे।