Marwari Yuva Manch Ara आरा: यूथ फाॅर सेवा व मारवाड़ी युवा मंच द्वारा वीर कुंवर सिंह पार्क रमना मैदान आरा में वृहद स्वच्छता अभियान एवं पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर यूथ फाॅर सेवा के प्रदेश संयोजक पर्यावरणप्रेमी आनंद कुमार ने कहा की स्वच्छता अभियान के दौरान कचड़ा से प्लास्टिक का थैला, रैपर और पानी बोतल अलग किया गया।
पर्यावरण को प्लास्टिक बहुत नुकसान पहुंचाता हैं और मिट्टी के साथ नदी तालाब भी प्रदुषित करता हैं और लंबे समय तक गलता नहीं है। हमलोग समय-समय पर सार्वजनिक स्थल की सफाई करते हैं। आज पार्क के साथ तालाब का भी सफाई किया गया।
यूथ फाॅर सेवा (Marwari Yuva Manch Ara) लगातार सार्थक अभियान चलता हैं, जिसमें समाजिक संगठन को जोड़कर कार्य किया जाता हैं। सभी के प्रयास से कोई भी अभियान सफल होता हैं। वहीं मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सचिन जालान ने कहा की हमलोग ऐसे अभियान को समय समय पर संयुक्त रूप से करेगें और समाजहित में स्वचछता, पौधारोपण , रक्तदान स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करेंगें। कार्यक्रम का नेतृत्व यूथ फाॅर सेवा का सदस्य आदित्य कुमार और धन्यवाद ज्ञापन मेघा सरावगी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मारवाड़ी समाज आरा के वरिष्ठ पदाधिकारी मुकेश पोद्दार, विष्णु पुरिया, लोकेश हल्दिया, राजेंद्र पर्यावरण, मोहित जालान, सोनु जालान, आकाश जालान , संजय कानोड़िया, मोनु जालान, अक्षत जालान, कृष्णा पोद्दार, कृष्णा सरावगी, अंकित सरावगी, अमन जालान, सावन जालान , बादल जालान , अभिषेक जालान, हर्ष चुड़ीवाल, हरिश्चन्द्र शाह, अधिवक्ता कृष्ण मोहन ठाकुर, जय कुमार, आशीष सर्राफ अमन सर्राफ,आदित्य अग्रवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थें।