Thursday, January 23, 2025
No menu items!
HomeNewsभाग निकले साथी,चोर की पकड़ी गयी चोरी

भाग निकले साथी,चोर की पकड़ी गयी चोरी

Md.Rinku Mobile Chor-मोबाइल चुराकर भाग रहे उचक्के की जमकर पिटाई

सदर अस्पताल की डीएचएस कार्यालय में पास गुरुवार की दोपहर की घटना

Republic Day
Republic Day

खबरे आपकी आरा सदर अस्पताल परिसर स्थित डीएचएस ऑफिस के पास गुरुवार की दोपहर मोबाइल चुरा कर भाग रहे उचक्के को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। उसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी गयी। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। पकड़ा गया उचक्का टाउन थाना क्षेत्र के खेताड़ी मोहल्ला निवासी मो.रिंकू है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बताया जा रहा है कि नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव निवासी रमेश सिंह गुरुवार की दोपहर सदर अस्पताल परिसर स्थित डीएचएस कार्यालय में अपना मोबाइल चार्ज कर रहे थे। इस दौरान वह कुछ देर के लिये किसी काम से वहां से चले गया। इस बीच तीन उचक्के पहुंच गये और मोबाइल चुराकर भागने लगे।

Md.Rinku Mobile Chor-सुरक्षाकर्मियों ने उचक्के को पकड़ने के बाद पुलिस को सौंपा

आरा सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों की नजर उन पर पड़ी और खदेड़ कर एक उचक्के को पकड़ लिया। हालांकि दो उचक्के भाग निकले। तबतक मौके पर मौजूद कुछ लोग पहुंच गये और पकड़े गये युवक की जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद इस मामले की सुरक्षाकर्मियों की ओर से टाउन थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और उचक्के को पकड़ कर अपने साथ ले गयी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पढ़ें: बिहियां पंचायत चुनाव: पुराने चेहरों से नराज दिखी जनता ,चार ने बचायी साख

पढ़ें: पंचायत चुनाव के विवाद में निवर्तमान मुखिया और प्रतिद्वंदी गुट में फायरिंग

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular