Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsपटना एवं बक्सर और दानापुर एवं मोकामा के बीच एक-एक जोड़ी मेमू...

पटना एवं बक्सर और दानापुर एवं मोकामा के बीच एक-एक जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेन का होगा परिचालन

passenger trains – 22 अक्टूबर, 2020 से अगले आदेश तक होगा परिचालन

passenger trains पटना। पटना और बक्सर तथा दानापुर और मोकामा के बीच 22 अक्टूबर 2020 (गुरुवार) से अगले आदेश तक एक-एक जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। इसकी जानकारी हाजीपुर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी। उन्होने बताया कि passenger trains

  1. 03217 मोकामा-दानापुर मेमू स्पेशल-यह मेमू स्पेशल 63217 मोकामा-दानापुर मेमू पैसेंजर के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार चलेगी, यह मोकामा से 06.05 बजे खुलकर 09.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  2. 03218 दानापुर-मोकामा मेमू स्पेशल-यह मेमू स्पेशल 63218 दानापुर- मोकामा मेमू पैसेंजर के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार चलेगी। यह दानापुर से 17.55 बजे खुलकर 21.30 बजे मोकामा पहुंचेगी।

3.03261 पटना-बक्सर मेमू स्पेशल -यह मेमू स्पेशल 63261 मेमू पैसेंजर के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार पटना और बक्सर के बीच चलेगी। यह पटना से 18.30 बजे खुलकर 23.45 बजे बक्सर पहुंचेगी।

4.03262 बक्सर-पटना मेमू स्पेशल – यह मेमू स्पेशल 63262 मेमू पैसेंजर के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार बक्सर और पटना चलेगी। यह बक्सर से 04.55 बजे खुलकर 08.55 बजे पटना पहुंचेगी।

Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा

Playful drama – नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी हो रहा प्रचार प्रसार

निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..

दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया

आयोडीन हमारे शरीर के लिए एक जरूरी एलिमेंट या तत्व है, जिस पर हमारा बुद्धि एवं शरीर का विकास निर्भर

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular