Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeराजनीतविधायक ने माले की विचारधारा को कटघरे में खड़ाकर दिया- श्रीभगवान सिंह

विधायक ने माले की विचारधारा को कटघरे में खड़ाकर दिया- श्रीभगवान सिंह

Shri Bhagwan Singh Kushwaha माले की संस्कृति, स्वस्छ विचारधारा एवं भौतिकवादी चिंतन रखने वाले पार्टी को कटघरे में खड़ाकर दिया

खबरे आपकी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि विधायक मनोज मंजिल के द्वारा जगदीशपुर थाने में सफेद झूठ केस कर के माले की संस्कृति, स्वस्छ विचारधारा एवं भौतिकवादी चिंतन रखने वाले पार्टी को कटघरे में खड़ाकर दिया है। पढ़ें- भोजपुर में लंगूर की मौत के बाद अखंड हरिनाम संकीर्तन और वानर भोज

Republic Day
Republic Day

Shri Bhagwan Singh Kushwaha ने कहा कि विधायक के साथ तीन अंगरक्षक एवं थाना प्रभारी जगदीशपुर साथ थे तो उनके साथ कौन दुर्व्यवहार करेगा। प्रशासन भी आश्चर्य कर रहा है कि ये घटना घटी ही नही है। जिन लड़को का नाम दिये है वे सभी विधायक को पहचानते तक नही है और इनका जाति जानना तो दूर की बात है।
पूर्वमंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि माननीय विधायक जी माले की तार्कित विचारधारा एवं सही मूल्यांकन करने की संस्कृति को बदनाम होने से बचाये, यह आपसे मेरी आग्रह है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
Shri Bhagwan Singh Kushwaha
Shri Bhagwan Singh Kushwaha

विदित रहें कि विधायक मनोज मंज़िल द्वारा जगदीशपुर विधानसभा अंतर्गत दुल्हीनगंज महादलित मुहल्ला नट टोली में हमला करने के संबंध में आवेदन दिया गया है। विधायक मनोज मंज़िल द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि आरा से जगदीशपुर दुल्हिनगंज महादलित मुहल्ला (नट टोली) की घटना का जांच करने के लिए दिनांक 12.07.2021 संध्या 4.30 बजे गया था। पढ़ें- भोजपुर में नहर से मिला बोरे में बंद किशोरी का शव, हत्या की आशंका

गाँव में बैठा था और वहीं पर पीड़ितों से बातचीत कर रहा था। उसी वक्त कुछ लोग (नामजद) मेरे पास आ गए और बोले कि हमारे गाँव में आकर नेतागिरी करेगा। जाती सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते कहा कि विधायक बन गया तो क्या कर लेगा यहाँ से चले जाओ नहीं तो अंजाम बुरा होगा और सब पीड़ितों को धमकाने लगे इसी बात पर हमारे बॉडीगार्ड मना किये किआपलोग डिस्टर्व नहीं कीजिए एवं माननीय से इस तरह मत बोलिए इसी पर सभी लोग मेरे बॉडीगार्ड के साथ भी उलझ गए।

विधायक द्वारा D.S.P जगदीशपुर को दूरभाष से सूचित करने एवं थानाध्यक्ष जगदीशपुर को घटना स्थल पर पहुंचने के बाद नामजद लोगों द्वारा थानाध्यक्ष के सामने ही गाली गलौज करने को लेकर दिए आवेदन में आवश्यक कानूनी कारवाई करने की बात कही गयी है।  पढ़ें- आरा में अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार समेत दो को मारी गोली, दुकानदार की मौत

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular