विधायक राहुल तिवारी बोले: पीड़ित परिवार को हर संभव मदद होगी
राजस्थान के भिवाडी से स्कॉर्पियो से लौट रहे भोजपुर व बक्सर के 11 लोगों को ट्रक ने रौंदा
भोजपुर।शाहपुर:- प्रखंड के लालू डेरा पंचायत के रमकरही एवं दामोदरपुर गांव के मृतकों के परिजनों से मिलकर स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने सांत्वना दी। साथ ही साथ हर तरह के मदद का आश्वासन भी दिया।
विदित हो कि रमकरही गांव में बच्चों के विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना घटी थी। जिसमें रमकरही निवासी कमला यादव की मौत गोली लगने के कारण हो गई थी। वही दामोदरपुर गांव मे मारपीट की घटना के दौरान नन्हक यादव बुरी तरह जख्मी हो गए थे। जिनकी मौत इलाज के दौरान पटना में हो गई थी।
दोनों ही परिवारों के परिजनों से मिलकर विधायक ने उन्हें संतान सांत्वना देते हुए हर तरह के मदद का आश्वासन भी दिया। शोकाकुल परिजनों से मिलने वालों में राजद प्रखंड अध्यक्ष कार्यकर्ताओं सहित चंद्रशेखर उर्फ बबलू राय, शंकर यादव, बृजेश यादव अशोक यादव शामिल थे।
लूट के 26 हजार रुपये की बरामदगी के लिये बदमाश की पत्नी का खाता फ्रीज
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा बधार स्थित पइन से बरामद हुआ शव