Mobile Loot gang exposed: एसपी ने बताया कि गिरोह में कुछ अन्य बदमाश भी शामिल हैं। सभी की पहचान और धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है। उनके पास से भी कुछ मोबाइल आदि की बरामदगी की उम्मीद है। टीम में गड़हनी थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार और डीआईयू के अफसर व जवान शामिल थे।
- लूटकांड खुलासा: गड़हनी थाने की पुलिस को मिली सफलता
- गड़हनी रेलवे स्टेशन के पास तीन दिन पूर्व मोबाइल लूट के बाद पुलिस ने की धरपकड़
- बदमाशों के पास से लूटी गयी एक बाइक भी बरामद, जांच में जुटी पुलिस
- गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और धरपकड़ में जुटी पुलिस
Bihar/Ara: भोजपुर की गड़हनी थाने की पुलिस की ओर से मोबाइल लूटने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। इस दौरान गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी निशानदेही पर लूटे गये 27 मोबाइल भी बरामद किये गये है। लूटी गयी एक बाइक भी बरामद की गयी है। तीन रोज पूर्व गड़हनी रेलवे स्टेशन के समीप एक महिला से मोबाइल लूट के उद्भेदन में जुटी पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है।
Mobile Loot gang exposed: गिरफ्तार बदमाशों में गड़हनी थाना क्षेत्र के मदुरा गांव निवासी संतोष पाल का पुत्र प्रिंस कुमार पाल, धमनियां निवासी वीर बहादुर प्रसाद का पुत्र प्रमोद कुमार प्रसाद और चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी निवासी क्लामुद्दीन अंसारी का पुत्र अब्दुल रशीद उर्फ मांझी उर्फ सोनू शामिल हैं। इनमें प्रिंस कुमार पाल गिरोह का मुख्य सरगना है। यह गिरोह गड़हनी रेलवे स्टेशन सहित आसपास के इलाकों में राहगीरों से मोबाइल की छिनतई करता है। तीनों ने पुलिस की पूछताछ में यह बात स्वीकार की है।
एसपी प्रमोद कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत 15 अप्रैल को गड़हनी रेलवे स्टेशन के बदमाशों द्वारा चौरी थाने के अकोढ़ा गांव निवासी आरती देवी का मोबाइल लूट लिया गया था।
उसके बाद मोबाइल की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एएससी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। वैज्ञानिक जांच और तकनीकी सूत्र के आधार पर टीम द्वारा सबसे पहले मदुरा गांव निवासी प्रिंस कुमार पाल को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर प्रमोद कुमार प्रसाद और अब्दुल रशीद को गिरफ्तार किया गया। तीनों की निशानदेही पर लूटे गए 27 मोबाइल और एक बाइक बरामद की गयी।
एसपी ने बताया कि गिरोह में कुछ अन्य बदमाश भी शामिल हैं। सभी की पहचान और धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है। उनके पास से भी कुछ मोबाइल आदि की बरामदगी की उम्मीद है। टीम में गड़हनी थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार और डीआईयू के अफसर व जवान शामिल थे।