Sunday, January 19, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारदानापुर स्टेशन पर सांसद रामकृपाल यादव ने फुड ट्रैक का किया उद्धाटन

दानापुर स्टेशन पर सांसद रामकृपाल यादव ने फुड ट्रैक का किया उद्धाटन

खबरे आपकी Danapur food track पटना: दानापुर स्टेशन परिसर के मुख्य द्वार के पुर्वी हिस्से में स्थिति नवनिर्मित फुड ट्रैक का उद्धाटन पाटलीपुत्र के सांसद सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के द्वारा किया गया। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर सुनील कुमार भी मौजूद रहें। इस फुड ट्रैक का संचालन (IRCTC) आईआरसीटीसी के द्वारा किया जाएगा।

ये दानापुर मंडल का 15 वां तथा पूर्व मध्य रेल 46 वां फुड ट्रैक है। इसमें बहु-व्यंजन आईटम मिलेंगे जैसे-दक्षिण भारतीय, हैदराबादी बिरयानी, तंदूरी आइटम, भारतीय शाकाहारी और गैर शाकाहारी और गर्म एवं ठंडे पेय पदार्थ परोसे जाएंगे। इस फूड ट्रैक में यात्रियों के लिए अलग गर्म पेय पदार्थ का काउंटर है, जहां लगभग 25 किस्म की चाय उपलब्ध है और एक विशेषता वाली मैजीक-टी उपलब्ध कराई गई है। ये ईको फ्रेंडली है, ये जिस कप में दी जाती है वो खाद्य कप है।

Republic Day
Republic Day

इसके अलावे इस Danapur food track फुड ट्रैक में किचन गार्डन भी है, जिसमें बच्चे जैविक सब्जियों और जड़ी बूटियों के बारे में देख कर जानकारी प्राप्त कर सीख सकते हैं और पर्यावरण के अनुकूल वातावरण को समझ सकते हैं। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) विभूति भूषण गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) महेश कुमार राय, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) सुजीत कुमार झा, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आधार राज, क्षेत्रीय प्रबंधक (आईआरसीटीसी)/पटना राजेश कुमार, एरिया मैनेजर सहित मंडल के अन्य अधिकारी भाजपा नेता सनोज यादव मौजूद रहें।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

फुटबॉल मैच का मुख्य आकर्षण कुंडेश्वर गांव के तीन बोरों खिलाड़ी नाइजीरिया देश के-रविवार को है फाइनल

निबंधन ऑफिस के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से डीड के कागजात में हेराफेरी और जाली हस्ताक्षर

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular