Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsबारिश में ढह गया मिटृी का घर- बच गयी जान

बारिश में ढह गया मिटृी का घर- बच गयी जान

आरा। (जितेंद्र कुमार) बिहिया प्रखंड अंतर्गत दोघरा पंचायत स्थित दोघरा गांव में बुधवार की रात हो रही बारिश के दौरान मिटृी का घर अचानक ढह गया. हालांकि इस घटना में घर के लोग बाल-बाल बच गये जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

 पूर्व मुख्यमंत्री विन्देश्वरी दुबे के क्षेत्र में ढ़ह गया अंग्रेजो के जमाने का बना पुल

बाल-बाल बचे घर के लोग

जानकारी के अनुसार दोघरा निवासी देवमुनी यादव अपने परिवार के साथ सोये हुए थे. इसी दौरान हो रही बारिश में दीवाल की मिटृी भरभराकर गिरने लगी. तत्काल हीं परिवार के सभी लोग बाहर की ओर भागे तथा बाहर निकलते हीं मिटृी का मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.

कोरोना जांच की खबर नही की तो मानकर चले रिपोर्ट निगेटिव- सीएस

जगदीशपुर एसडीएम से पीड़ित परिवार को सहायता मुहैया कराये जाने की मांग

घटना को लेकर दोघरा निवासी व समाजसेवी मदन यादव ने गुरूवार को पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया तथा तत्काल पांच एस्बेस्टस का शीट खरीदकर उन्हें मुहैया करायी. श्री यादव ने मामले की जानकारी जगदीशपुर एसडीएम को देते हुए पीड़ित परिवार को सहायता मुहैया कराये जाने की मांग की है.

कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -

Most Popular