Muharram-2025: मुहर्रम को लेकर आरा नवादा थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने की।
- हाइलाइट:
- थानाध्यक्ष ने सभी से शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने कि अपील की
आरा,बिहार। मुहर्रम को लेकर नवादा थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने की। थानाध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभी शांति समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
Muharram-2025: जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य
बैठक में उपस्थित लोगों ने भी आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए प्रशासन को सहयोग करने का आश्वासन दिया। संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी रहेगी और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने का फैसला लिया गया। जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का फैसला लिया गया। जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। जुलूस के लिए निर्धारित मार्ग का पालन करना होगा।
बैठक में अवर निरक्षक प्रियंका गुप्ता, शांति समिति के सदस्य अमरेन्द्र चौबे, जदयू के महिला जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह, जदयू शहरी जिलाध्यक्ष रंभा कुमारी, डॉ. जितेंद्र शुक्ला, डी. राजन, अब्दुल वहाब, मुन्ना अंसारी, एजाज करीम, पार्षद मोनू यादव, अमरदीप कुमार जय, मनोज कुमार, हरेंद्र प्रताप सिंह सहित बैठक में उपस्थित सभी लोगो ने प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया।