Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeआरा से बडी खबरः विद्यालय में सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर...

आरा से बडी खबरः विद्यालय में सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

Muktinath Chaudhary shot-संदेश थाना क्षेत्र के जमुआवं गांव स्थित प्रावि में रविवार की रात घटी घटना

खबरे आपकी आरा। भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के जमुआवं गांव में रविवार की रात स्थित प्राथमिक विद्यालय में सो रहे एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग को काफी नजदीक से कनपट्टी में गोली मारी गई है। इस वारदात के बाद गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना मिलते ही संदेश थाना इंचार्ज पंकज कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

पढ़ें-सोना लूट दिल्ली भागने की फिराक में था टाइगर-नया गिरोह बना डाला डाका

जानकारी के अनुसार मृत बुजुर्ग जमुआवं गांव निवासी 65 वर्षीय मुक्तिनाथ चौधरी है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि वे घर से कुछ दूरी पर गांव में ही स्थित प्राथमिक विद्यालय में अक्सर सोते थे। रविवार की रात भी वे वही सोये हुए थे। उसी दरमियान किसी अज्ञात हथियारबंद बदमाश ने (Muktinath Chaudhary shot)उन्हें गोली मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। आज सुबह जब वहां से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर पड़ी, तब उन्होंने हो-हल्ला करना शुरू किया। देखते ही देखते वहां काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।

Muktinath Chaudhary shot
Muktinath Chaudhary shot

पढ़ें-आरा स्टेशन पर युवती को अकेले छोड़ भाग गया दगाबाज़ प्रेमी

घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

इधर, संदेश थाना इंचार्ज पंकज कुमार ने ‘खबरे आपकी’ को बताया कि बुजुर्ग की हत्या क्यों की गई है। इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

पढ़ें- किन्नर बहु अपने ससुराल पहुंची तो घर वालों के होश उड़ गए,नंदनी को देखने उमड़ी गांववालों की भीड़

पढ़ें-प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार को 80000 रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा

- Advertisment -

Most Popular