Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeदो लोगों की गोली मारकर हत्या से दहला आरा

दो लोगों की गोली मारकर हत्या से दहला आरा

Raghu Tola Murder-बड़ी खबर: आरा में दो लोगों की गोली मारकर हत्या

घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

खबरे आपकी आरा। आरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के रघु टोला मुहल्ले में शनिवार की सुबह दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

पढ़ें- एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई,दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा करने की मांग

Raghu Tola Murder-जानकारी के अनुसार मृतकों में रघुटोला वार्ड नंबर -34 निवासी स्व.यमुना राय के 65 वर्षीय पुत्र जनार्दन राय एवं दूसरा उसी मोहल्ले के निवासी रामबाबू यादव का 30 वर्षीय पुत्र रमेश यादव है। इधर मृतक के भाई कमलेश यादव ने बताया कि आज सुबह उसका भाई घर के दरवाजे पर खड़ा था, तभी छह की संख्या में हथियारबंद लोग वहां आ धमके और जबरन पैसा मांगने लगे।जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त लोगो ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसमें रमेश यादव को दो एवं जनार्दन राय को एक गोली लग गई। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। जिसके बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये। जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. एसके प्रसाद ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 Raghu Tola Murder

पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

मृतक के भाई कमलेश यादव ने रघुटोला निवासी करीब चार लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. एसके प्रसाद ने बताया कि दोनो मृत अवस्था में आए थे। मृतक रमेश यादव को गोली दोनों साइड सीने में लगी है। जबकि मृतक जनार्दन राय को एक गोली बाये साइड कंधे एवं दूसरी गोली बाये हाथ में लगी है। जो आर-पार हो गई है। सदर एसडीपीओ हिमांशु ने बताया कि बताया कि अभी-अभी घटना की जानकारी मिली है। दोनों पक्षो के बीच कुछ विवाद था। हालांकि अभी छानबीन चल रही है। पूरा स्पष्ट होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

रघू टोला फायरिंग मामले में एक और व्यक्ति को गोली लगी है। उसका इलाज शहर के निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है। जख्मी तारकेश्वर राय का पुत्र राहुल कुमार है। उसके पैर के बाएं साइड घुटने से नीचे गोली लगी है।

पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने..

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular