Friday, April 25, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरवन गमन का मार्मिक दृश्य देखकर भक्तों के आंखों में छलके आंसू

वन गमन का मार्मिक दृश्य देखकर भक्तों के आंखों में छलके आंसू

Nagar Ramlila Committee Ara-नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में सातवें दिन रामलीला का आयोजन

खबरे आपकी आरा। नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में सातवें दिन रामलीला का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन घाघर मठाधिश्वर महंथ बैकुंठनाथ स्वामी नथमलपुर मठाधिश्वर महंथ महेंद्र स्वरूप स्वामी, प्रेम रंजन चतुर्वेदी, प्रेम सिंह, प्रिंस सिंह, सोनु सिंह व समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने आगत अतिथियों का अंग वस्त्र से स्वागत व अभिनंदन किया।

Nagar Ramlila Committee Ara- रामलीला के सातवें दिन राजा दशरथ का पुत्र वियोग अति दुखदायी

वाराणसी की मंडली द्वारा प्रभु श्री राम व मां जानकी का चौदह वर्ष के वनवास हेतु वन गमन का मार्मिक दृश्य देखकर उपस्थित भक्तों के आंखों में आंसू निकल रहें थें। वहीं राजा दशरथ का पुत्र वियोग अति दुखदायी था। इस दृश्य में एक कर्तव्य निष्ठ पुत्र का दायित्व निभाने हेतु सारा राजकाज व महल छोड़कर भगवान राम वन गमन कर गए। जो मां के प्रति समर्पित होने का प्रमाण प्रस्तुत हुआ। तत्पश्चात चित्रकुट सभा व पुत्र वियोग में दशरथ मरण का दृश्य भी हृदय विदारक रहा। अन्य मंचन में अनसुईया संवाद, सुर्पनखा नक कटी का दृश्य व खरदूषण वध के साथ समापन हुआ।

Nagar Ramlila Committee Ara

पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्ता

संचालन उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता (अधिवक्ता) व धन्यवाद ज्ञापन सह सचिव विष्णु शंकर ने किया। इस अवसर पर महंथ रामकिंकर दास, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, उपाध्यक्ष शंभुनाथ केसरी, सन्नी शाहबादी, पर्यावरण प्रेमी आनंद  कुमार, मीडिया प्रभारी उदय आनंद, राजेश कुमार, राजीव  रंजन, सातवर्षम, प्रतिक, राजा, गौतम कुमार, अविनाश प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, लव पांडेय, देवानन्द उपाध्याय, दीपक कुमार सिंह, अमन, अभय विश्वास भट्ट, उमाशंकर सिंह उर्फ मिठाई लाल, नरेंद्र सिंह, राजीव तिवारी, अंकेश सिंह सहित शहर के प्रबुद्ध व्यवसायी व सम्मानित नागरिक उपस्थित थें।

पढ़ें-जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा

पढ़ें-प्रेम प्रसंग और पैसे लेनदेन के बाद बातचीत बंद करने से नाराज युवक ने कथित प्रेमिका पर चलायी गोली

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular