Nagri Bazar हादसे से आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा, विधायक से हुई बहस
पुलिस मौके पर पहुंची दोनों शवों को कब्जे में लेकर आरा भेजने के प्रयास में जुटी
Nagri Bazar आरा। आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी बाजार के समीप रविवार की देर शाम यात्री बस ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मृत युवकों में पीरो नगर के वार्ड नंबर -12 निवासी आजम खान और मुन्ना चौधरी शामिल हैं। हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और हंगामा किया। लोगों ने पुलिस को शव उठाने सी भी रोक दिया।
Nagri Bazar – Bike-ridden youths hit bus,Death on the spot
मौके पर पहुंचे अगिआंव के माले विधायक मनोज मंजिल के साथ भी लोगों की बहस हो गयी। सूचना मिलने पर चरपोखरी पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजने का प्रयास किया जा रहा है। लोग मृत युवकों के परिजनों के आने के बाद ही शव ले जाने की बात कह रहे थे। पुलिस लोगों को मौके पर समझाने में जुटी थी।
Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें