Narayanpur Bhojpur Bihar- दो पिस्टल, 13 गोलियां, दस किलो गांजा और आठ बोतल शराब बरामद
नारायणपुर गांव से पुलिस ने दोनों को दबोचा
आरा। Narayanpur Bhojpur Bihar भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना की पुलिस ने हथियार, गांजा और शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों को नारायणपुर गांव से पकड़ा गया है। इनके पास से दो देसी पिस्टल, 13 गोलियां, 10 किलो गांजा और आठ बोतल शराब बरामद की गयी है। गिरफ्तार लोगों में आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेडिया निवासी बबलू सिंह और नारायणपुर गांव निवासी जितन सिंह है।
Narayanpur Bhojpur – Two arrested with pistol, bullet, liquor and cannabis
एसपी हर किशोर राय द्वारा इसकी पुष्टि की गयी है। उनके द्वारा बताया गया कि बबलू सिंह फिलहाल में नारायणपुर (Narayanpur Bhojpur Bihar) में ही रहता था। एसपी के अनुसार चुनाव को देखते हुये पूरे इलाके में अपराधियों की धरपकड़ और शराब के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को नारायणपुर थाना की पुलिस ने आईटीबीपी के जवानों के साथ छापेमारी कर दोनों को हथियार, शराब और गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस किया गया है। हथियार व गोलियों के बारे में दोनों से पूछताछ की जा रही है। इधर, आरा रेल थाना पुलिस ने सिकंदराबाद ट्रेन से 55 पीस फ्रुटी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनमें नालांदा के शंकर कुमार और गड़हनी गोला के रहने वाला वासुदेव प्रसाद हैं।
नामांकन के दौरान भाकपा (माले) राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम के सभी वरीय नेता थे उपस्थित
पुलिस ने कहा न्यायालय द्वारा मुखिया बुटेश्वर यादव को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया है
राकेश ओझा ने कहा कि शाहपुर की मासूम जनता के भावनाओं के साथ खेल रहे है मंटू तिवारी व भुअर ओझा
एक प्राइवेट अस्पताल की डाक्टर पेट चीरने के बाद कैंसर होने की बात कह बच्चेदानी निकालने से किया इंकार
साहबों व दफ्तरों का चक्कर लगा थका परिवार अब बजरंग बली से लगा रहा गुहार, हनुमान चालीसा का पाठ