Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरबच्चों के मामूली विवाद में खुनी संघर्ष ,चार जख्मी

बच्चों के मामूली विवाद में खुनी संघर्ष ,चार जख्मी

Nathmalpur-बच्चों के विवाद में सगे भाई समेत चार को पीटा

जख्मियों का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

BK

बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव में बुधवार की दोपहर घटी घटना

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

खबरे आपकी आरा। भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव में बुधवार की दोपहर बच्चों के विवाद में सगे भाई समेत चार लोगों की पिटाई कर दी गई। जिससे सभी जख्मी हो गई। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जख्मियों में Nathmalpur नथमलपुर गांव निवासी संजीत कुमार, उसका भाई धर्मेंद्र कुमार, उसकी भतीजी लाडो कुमारी एवं अरवल जिला निवासी उसका भांजा राज कुमार है।

पढ़ें- एक दूसरे का हाथ पकड़ उफनती गंगा में कूद पड़ी दो युवतियां

पढ़ें- संभावित बाढ़ को लेकर भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने की जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक

इधर, जख्मी संजीत कुमार ने बताया कि उसके भतीजे एवं दूसरे पक्ष के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद दूसरे पक्ष के युवक द्वारा उसके भतीजे को पीटा जाने लगा। जब उसने इसका विरोध किया, तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने चारों की पिटाई कर दी।

पढ़ें-आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में 11 सितंबर 2021 को आयोजित होगा लोक अदालत

पढ़ें-शराब मामले में जब्त वाहनों के खिलाफ अब प्राथमिकी के साथ भेजना होगा अधिग्रहण का प्रस्ताव

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular