Nayka Tola: जगदीशपुर नयका टोला के समीप आगजनी कर किया रोड जाम
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गणपत टोला स्थित प्रावि के समीप जमीन से बरामद हुआ था शव
खबरे आपकी आरा/बिहार: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गणपत टोला गांव से 13 दिनों से लापता युवक का शव गुरुवार की शाम बरामद होने के बाद परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। स्थानीय ग्रामीणों ने आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जगदीशपुर नयका टोला मोड़ पर शव को सड़क के बीचो-बीच रख मुआवजे की मांग एवं आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर रोड जाम कर दिया।
जाम के दौरान आगजनी भी की गई। करीब एक घंटे से सड़क जाम होने के कारण सड़क की दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है एवं आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया है। रोड जाम की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए हैं।
Nayka Tola: 13 दिनों से लापता था युवक, दोस्त ने जमीन में दफनाया
बता दें कि महज चार हजार रुपये के लेनदेन के विवाद को लेकर गांव के ही उसके दोस्त ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। उसके बाद उसके शव को गणपत टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप जेसीबी से खोदे गड्ढे में डाल उस पर मिट्टी से दफन कर दिया था।
बताया जाता है कि मृतक 3 नवंबर की सुबह से ही लापता था। 4 नवंबर को धनगाई थाना पुलिस द्वारा उसकी बाइक धनगाई थाना क्षेत्र के पड़हारी बाबा के समीप झाड़ी से बरामद किया गया था। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई थी।
सूचना पाकर परिजन जगदीशपुर थाना में 5 तारीख को गांव के ही अनिकेत नामक दोस्त के एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया था। जिसके बाद पुलिस ने अनिकेत यादव गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसका शव बीते गुरुवार की शाम गणपत टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप जेसीबी द्वारा खोदे गए गड्ढे से बरामद किया गया।
वहीं दूसरी ओर जगदीशपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार लोगों को समझाने बुझाने एवं सड़क जाम हटवाने के कवायद में लगे हुये है।