New police line Ara मामले की छानबीन और चोरों की पहचान कर रही पुलिस
नवादा थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस लाइन इलाके की घटना
New police line Ara आरा शहर में ठंढ बढ़ने के साथ ही चोरों की घटनायें भी बढ़ने लगी है। खास कर बंद घरों को निशाना बनाया जा रहा है। नवादा थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस लाइन में भी चोर एक बंद घरों से लाखों के जेवर ले उड़े। इस संबंध में गृहस्वामी अखिलेश सिंह के बयान पर नवादा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
आरा में बंद घर का ताला तोड़ कर लाखों के गहनों की चोरी
अखिलेश सिंह मूल रूप से बक्सर के भदवर गांव के रहने वाले हैं। वह करीब पांच साल से न्यू पुलिस लाइन स्थित डीएस कोठी के समीप अपना मकान बनाकर रहते हैं। उनके अनुसार छठ पूजा करने वह घर बंद कर गांव चले गये थे। इस बीच चोरों ने उनके घर को निशाना बना डाला। बीते सात दिसंबर को उनके साला घर पर गये, तो मकान का ताला टूटा देखा। उनकी सूचना पर वह आरा स्थित घर पहुंचे, तो चोरी की बात सामने आयी।
उनके अनुसार घर से करीब चार लाख रुपये के जेवर गायब थे। इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन और चोरों की पहचान में जुटी है। बता दें कि सात-आठ दिसंबर की रात विष्णुनगर भेलाई रोड में भी एक बंद घर से नगदी और जेवर समेत लाखों के सामान की चोरी कर ली गयी थी।
Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
फसल घेराबंदी विद्युत तार की चपेट में आया युवक, लोगों ने खेत मालिक को मारा चाकू
भोजपुर हर्ष फायरिंग रोकने के विवाद में चली गोली, युवक की मौत