New Year लोगों ने एक-दूसरे को दी शुभकामनाएं व बधाई
New Year आरा। नववर्ष-2021 के आगमन का आगाज आतिशबाजी के साथ किया गया। इस दौरान बच्चो, युवाओ और बुजुर्गों ने जमकर खुशियां बांटी। लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। गुरुवार की देर शाम से ही लोग नए वर्ष के आगमन की तैयारियों में जुट गए थे। जैसे ही घडी में 12 बजा। वैसे ही लोगो का उत्साह चरम पर पहुंच गया। लोगो ने जमकर आतिशबाजी की और पटाखे फोड़े। आतिशबाजी से आसमान गुलजार हो गया।
इसके बाद लोगो ने अपने परिवार, सगे-संबघियो एवं मित्रो को मोबाइल, फेसबुक, ट्विटर, मैसेन्जर आदि पर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। यह सिलसिला शुक्रवार की सुबह तक चलता रहा। नववर्ष के मौके पर छोटे लोगों ने अपने बड़े-बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान बच्चों को आकर्षक गिफ्ट भी प्रदान किया गया।
New Year’s arrival begins with fireworks
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
Kishun Mishra – इनामी किशुन के आने की सूचना पर छापेमारी करने गयी थी पुलिस
शाहपुर में दूरबीन लगा रेगुलर राइफल, एक दोनाली बंदूक, दो सौ गोलियां, दो खोखे और दो मैगजीन बरामद