Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsजगदीशपुर के घाघा गांव में नट की शादी विवाद में मारपीट

जगदीशपुर के घाघा गांव में नट की शादी विवाद में मारपीट

शादी के रिश्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी,फिर जमकर मारपीट


आरा। भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के घाघा बाजार गांव (Ghagha village) में गुरुवार की सुबह नट की शादी के रिश्ते लगाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें तीन महिला सात लोग जख्मी हो गये। सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

तीन महिला समेत सात जख्मी घायलो का आरा सदर अस्पताल में कराया गया इलाज


जानकारी के अनुसार जख्मियों में एक पक्ष के सुरेंद्र नट, उसकी पत्नी सोना कुंवर व पुत्र विकास नट है, वहीं दूसरे पक्ष के किशोर नट, उसका पुत्र अर्जुन कुमार व पुत्री लक्ष्मी देवी एवं काजल कुमारी शामिल हैं।

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के धाघा बाजार गांव में गुरुवार की सुबह घटी घटना

जमीन के सिलसिले में पटना गये बुजुर्ग की जहरीला पदार्थ खाने से मौत

बताया जाता है कि जगदीशपुर थाना के घाघा गांव (Ghagha village) निवासी सुरेंद्र नट एवं किशोर नट सगे भाई हैं। किशोर नट के लड़के की शादी के रिश्ते की बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी। किशोर नट के लड़के की शादी की किसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी और बात बढ़ते चली गयी। दोनो तरफ से बढ़ते बात विवाद में जमकर मारपीट शुरू हो गयी। इसमें दोनों पक्षों से तीन महिला समेत सात लोग जख्मी हो गये।

Facebook-आरा में बर्थडे केक लेने गये रिटायर फौजी के बाइक की डिक्की से उड़ाये एक लाख

भोजपुर के बेलवनिया बाजार SBI बैँक से फर्जी अंगूठा निशान लगा पर्ची के माध्यम की गई निकासी

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular