आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार रोड में गुरुवार की घटना
आरा शहर में झपट्टा मार और बाइक की डिक्की से पैसे उड़ाने वाले गिरोह फिर से सक्रिय हो गये हैं। गुरुवार की दोपहर उचक्कों ने बाबू बाजार (Ara) में बर्थडे केक (birthday) लेने गये एक रिटायर फौजी की बाइक की डिक्की से करीब एक लाख रुपये गायब कर दिया। इस संबंध में रिटायर फौजी द्वारा स्थानीय टाउन थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है।
कतिरा स्थित एक बैंक से पैसे निकाल केक लेने गये थे बाबू बाजार
भोजपुर में एसआई व एएसआई समेत चार दर्जन पुलिस अफसरों का तबादला
बताया जाता है कि भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव निवासी रिटायर फौजी कृष्ण बल्लभ सिंह के नाती का (birthday) बर्थडे था। इसके लिये वह केक लेने आरा (Ara) के बाबू बाजार गये थे। इससे पहले उन्होंने कतिरा स्थित बैंक (Ara) से करीब एक लाख रुपये की निकासी की थी। पैसे डिक्की मे रख वह (birthday) केक लेने दुकान में चले गये। तभी उचक्कों ने डिक्की खोल पैसे निकाल लिये।
रिटायर फौजी द्वारा स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई शिकायत
पुलिस मामले की छानबीन और उच्चकों की पहचान में जुटी। इस संबंध में रिटायर फौजी द्वारा स्थानीय (Ara) टाउन थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। बता दें कि शहर में आये दिन झपट्टा मारकर मोबाइल उड़ा लिये जा रहे हैं।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
आरा में हथियारों की खेप के साथ तस्कर गिरोह के तीन शातिर सदस्य गिरफ्तार
भोजपुर के बेलवनिया बाजार SBI बैँक से फर्जी अंगूठा निशान लगा पर्ची के माध्यम की गई निकासी
शाहपुर के आलू व्यवसायी के भाई को गोली मारकर घायल करने के मामले में नया मोड़