राहत भरी खबरः
मंगलवार की दोपहर से बंद थी सदर अस्पताल की सेवा
डीएम के आदेश पर गुरुवार की सुबह से शुरू हुई सेवा
आरा। सदर अस्पताल, आरा की इमरजेंसी समेत अन्य सेवाएं गुरुवार की सुबह से शुरू कर दी गई है। जहां चिकित्सक व कर्मी अपनी ड्यूटी करते दीखें। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की संख्या काफी कम दिखी। सदर अस्पताल की इमरजेंसी में गुरुवार की सुबह डॉ. एस किशुन ड्यूटी करते रहे। वहीं विशेष नवजात शिशु इकाई में डॉ. अभय ड्यूटी किए।
नौ साथियों के संग कोरोना पाॅजिटिव युवक ने खेला था क्रिकेट
हालांकि एसएनसीयू में अभी तक किसी नवजात को भर्ती नहीं किया गया। महिला एवं प्रसुति वार्ड भी खुला रहा। जहां महिला डाक्टर एवं कर्मी ड्यूटी करती दिखी। सदर अस्पताल के करीब 4 दर्जन से अधिक चिकित्सक एवं कर्मियों के क्वॉरेंटाइन हो जाने के कारण कर्मियों की काफी कमी दिखी। ऐसे में किसी तरह मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
जीएनएम एवं महिला सफाई कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बंद किया गया था सेवा
बता दें कि सोमवार को सदर अस्पताल की जीएनएम एवं महिला सफाई कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद मंगलवार को डीएम रोशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने सदर अस्पताल का जायजा लिया। इसके बाद मंगलवार की दोपहर से सदर अस्पताल की इमरजेंसी एवं अन्य सेवाओं को बंद करा दिया गया। बाद में पूरे अस्पताल को सेनेटराइज किया गया। इस दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी सेवा सदर पीएचसी में चलता रहा।