आरा सदर एसडीओ ने किया ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ
आरा शहर के शीशमहल चौक स्थित मारवाडी धर्मशाला में बुधवार को बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, आरा शाखा द्वारा ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन आरा सदर एसडीओ अरुण प्रकाश ने किया।
इस अवसर पर सदर एसडीओ अरुण प्रकाश ने कहा कि जब से कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ है। उसी समय से समाज के लोगों आगे आए है। मेरे आग्रह पर गरीबों के बीच राहत सामग्री वितरण करने का एक मुहिम शुरू किया। जिससे जिले के विभिन्न इलाकों के काफी लोग लाभान्वित हुए। आज ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ समाज के लिए नया कदम है। ऑक्सीजन बैंक से कोरोना संक्रमित मरीजों को काफी मदद मिलेगी। मात्र पांच सौ के रिफलिंग चार्ज में जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन का सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन से जो भी मदद चाहिए। वे देने को तैयार हैं।
गोलीबारी की सूचना पर पहुंची भोजपुर पुलिस पर फायरिंग, तीन गिरफ्तार
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की आरा शाखा द्वारा संचालित होगा अक्सीजन बैंक
बिहार प्रदेश के क्षेत्रिय उपाध्यक्ष मातादीन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। बिहार प्रदेश की 25 शाखाओं द्वारा अभी ऑक्सीजन बैंक का संचालन किया जा रहा है। आरा ऑक्सीजन बैंक का संचालन संजय सरावगी उर्फ लल्लू भाई के द्वारा किया जाएगा। यह ऑक्सीजन बैंक आरा शहरवासियों के लिए उपलब्ध होगी। फिलवक्त बैंक में 11 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं। ऑक्सीजन का सिलेंडर लेने वाले लोगों को 85 सौ रुपये जमा करना होगा। खाली सिलेंडर वापसी के समय उन्हें 8 हजार रुपये लौटा दिए जाएंगे।
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भोजपुर जिला के शाहपुर से लड़ सकते विधानसभा चुनाव
इस अवसर पर आरा शाखा के अध्यक्ष संजय कुमार सरावगी, सचिव विष्णु हरी पुरिया, कोषाध्यक्ष मनोज खेमानी, डॉ. एसके रुंगटा, विष्णु गोयनका , श्याम नारायण बेरिया, शिव नारायण बेरिया, आदित्य विजय जैन, विकाश सरावगी, गौरव नारसरिया, विजय सरावगी, प्रमोद खेमानी, अनिल खेमानी, दिवाकर खेमानी, श्रवण जालान, भगवती प्रसाद पोद्दार, मुकेश पोद्दार, उमेश बेरिया, एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।